Disha

Disha meaning in hindi


दिशा मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. क्षितिज मंडल के चारों भागों पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण में से प्रत्येक भाग का विस्तार 2. क्षितिज-मंडल में माने गए चारों दिशाओं के चार कोण तथा सिर के ऊपर और पैर के नीचे की दिशा मिलकर दस क्षेत्र

Also see Disha in English.

दिशा निर्धारण मतलब
[सं-पु.] - {ला-अ.} कार्य करने की पद्धति निर्धारित करना।

दिशा शूल मतलब
[सं-पु.] - (ज्योतिष) वह घड़ी, पहर जिसमें किसी जगह जाना अशुभ माना जाता है।

दिशानिर्देश मतलब
[सं-पु.] - किसी कार्य या कार्यवाही हेतु दिया गया निर्देश।

दिशाबोधक मतलब
[वि.] - दिशा का बोध कराने वाला।

दिशाभ्रम मतलब
[सं-पु.] - दिशा का ज्ञान न होना; दिशा भूल जाना; दिग्भ्रम।

दिशाविहीन मतलब
[वि.] - जिसके कार्य या सोच की कोई दिशा न हो; दिशाहीन।

दिशासूचक मतलब
[वि.] - दिशा का संकेत करने वाला।

Words Near it

Disha - Matlab in Hindi

Here is meaning of Disha in hindi. Get definition and hindi meaning of Disha. What is Hindi definition and meaning of Disha ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :