देशद्रोही मतलब [सं-पु.] - अपने देश से द्रोह करने वाला व्यक्ति। [वि.] अपने देश से विद्रोह करने वाला; गद्दार।
धर्मद्रोही मतलब [वि.] - 1. जो धर्म और उससे संबंधित सत्ता या तंत्र का विरोधी हो; धर्मद्वेषी 2. धर्मत्यागी; धर्महीन 3. नास्तिक; द्रोही 4. काफ़िर।
बंधुद्रोही मतलब [सं-पु.] - अपने भाई या सगे-संबंधी से विश्वासघात करने वाला व्यक्ति।
मानवद्रोही मतलब [सं-पु.] - वह जो मानव या मानव समाज का अहित करता हो; मनुष्य द्रोही।
मित्रद्रोही मतलब [वि.] - मित्र के प्रति द्रोह या विश्वासघात करने वाला; मित्र को संकट में डालने वाला।
राजद्रोही मतलब [वि.] - राजद्रोह करने वाला; बागी; गद्दार।
राष्ट्रद्रोही मतलब [सं-पु.] - राष्ट्र से विद्रोह करने वाला व्यक्ति।
Drohi - Matlab in Hindi
Here is meaning of Drohi in hindi. Get definition and hindi meaning of Drohi. What is Hindi definition and meaning of Drohi ? (hindi matlab - arth kya hai?).