एकसत्तावाद मतलब [सं-पु.] - (दर्शनशास्त्र) वह सिद्धांत जिसके अनुसार समस्त सृष्टि में मात्र एक ही परम तत्व की सत्ता अर्थात अस्तित्व है; अद्वैतवाद जो ब्रह्म या आत्म तथा भौतिक जगत की अभिन्नता या एकता का प्रतिपादन करता है; (मॉनिज़म) 2. (राजनीतिशास्त्र) वह शासन तंत्र जिसमें राजसंचालन की संपूर्ण सत्ता एक ही व्यक्ति के हाथों में केंद्रित होती है; एकतंत्र; अधिनायकवाद; तानाशाही।
Here is meaning of Eksttavad in hindi. Get definition and hindi meaning of Eksttavad. What is Hindi definition and meaning of Eksttavad ? (hindi matlab - arth kya hai?).