फिरक मतलब [सं-स्त्री.] - ग्रामीण क्षेत्रों में माल ढोने की एक प्रकार की छोटी बैलगाड़ी जिसमें आराम से एक व्यक्ति ही बैठ सकता है।
फिरकना मतलब [क्रि-अ.] - 1. फिरकी की तरह घूमना 2. नाचना; थिरकना।
फिरकनी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. कील के आधार पर घूमने वाला गोलाकार टुकड़ा; चकरघिन्नी 2. लकड़ी का एक खिलौना; चकई; फिरकी।
फिरकी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. एक प्रकार का लकड़ी का खिलौना जो अपनी धुरी पर चक्कर लगाता है; फिरहरी; भँभीरी 2. धागा लपेटने की चकई; चकरी 3. तकले में लगा हुआ चमड़े का टुकड़ा 4. कुश्ती का एक दाँव या पेंच 5. मालखंभ की एक कसरत।
फिरना मतलब [क्रि-अ.] - 1. घूमना 2. वापस आना या जाना; लौटना 3. प्रतिकूल; विमुख; विरुद्ध हो जाना 4. पहले से विपरीत स्थिति में आना 5. सूचना आदि के रूप में सबके सामने घुमाया जाना।
फिरवा मतलब [सं-पु.] - 1. गले में पहनने का एक आभूषण 2. सोने के तार को कई फेरे में लपेटकर बनाई गई अँगूठी।
फिरवाना मतलब [क्रि-स.] - 1. फेरने या फिराने का काम दूसरे से कराना 2. फेरने का काम कराना।
Words Near it
Fir - Matlab in Hindi
Here is meaning of Fir in hindi. Get definition and hindi meaning of Fir. What is Hindi definition and meaning of Fir ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words