गमनपत्र मतलब [सं-पु.] - वह पत्र जिसके द्वारा किसी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने अथवा ले जाने का अधिकार मिलता हो; चालान।
गमनपथ मतलब [सं-पु.] - आने-जाने का रास्ता या पथ।
गमनागमन मतलब [सं-पु.] - 1. एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने की क्रिया या भाव 2. आना-जाना; आवाजाही; आवक-जावक; आवागमन।
गमनीय मतलब [वि.] - 1. गमन करने योग्य 2. जाने योग्य 3. प्रवेश होने योग्य।
अगमनीया मतलब [वि.] - 1. जिसके साथ गमन करना वर्जित हो 2. जिसके साथ संभोग या मैथुन करना विधिक या शास्त्रीय दृष्टि से वर्जित हो।
अगम्यागमन मतलब [सं-पु.] - अगम्या (जिससे सहवास निषिद्ध हो) स्त्री से सहवास करना।
अग्रगमन मतलब [सं-पु.] - अग्रगामी होने की क्रिया या भाव; जीवन में आगे-आगे रहना।
Words Near it
Gaman - Matlab in Hindi
Here is meaning of Gaman in hindi. Get definition and hindi meaning of Gaman. What is Hindi definition and meaning of Gaman ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words