Gasht

Gasht meaning in hindi


गश्त मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. पहरा; सुरक्षा के लिए चक्कर लगाना; पुलिसकर्मी या सैनिकों की आवाजाही 2. घूमना; फिरना; भ्रमण; चक्कर; टहलना; दौरा 3. दंगा आदि को रोकने के लिए किसी अधिकारी का किसी क्षेत्र में अथवा उसके चारों ओर घूमना

Also see Gasht in English.

गश्ती मतलब
[वि.] - 1. चारों ओर घूमने वाला 2. जगह-जगह गश्त लगाने वाला 3. चलता-फिरता हुआ। [सं-पु.] पहरेदार।

मटरगश्त मतलब
[सं-पु.] - सैर-सपाटा; धीरे-धीरे घूमना; निश्चिंत होकर व्यर्थ में इधर-उधर घूमना; आवारा फिरना।

मटरगश्ती मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. मटरगश्त होने की अवस्था या भाव; व्यर्थ में इधर-उधर घूमने की क्रिया या भाव; आवारा होकर घूमना-फिरना 2. विचरण; सैर-सपाटा।

Words Near it

Gasht - Matlab in Hindi

Here is meaning of Gasht in hindi. Get definition and hindi meaning of Gasht. What is Hindi definition and meaning of Gasht ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :