Ghan

Ghan meaning in hindi


घन मतलब
[सं-पु.] - 1. लोहा पीटने का हथौड़ा 2. घन 3. छह वर्गफल की ठोस आकृति 4. मेघ; बादल 5. किसी संख्या का तीसरा घात 6. समूह; झुंड 7. कपूर 8. नृत्य का एक प्रकार 9. श्लेष्मा; कफ 10. बजाने का बड़ा घंटा। [वि.] 1. घना; गझिन (गाढ़ा और मोटा कपड़ा या उसकी बुनावट) 2. ठोस या भरा हुआ।

घान मतलब
[सं-पु.] - 1. उतनी मात्रा जितना एक बार में पेरने या पीसने के लिए चक्की में डाला जाए 2. उतना अंश जितना एक बार में बनाया या पकाया जाए 3. कठोर प्रहार; चोट

Also see Ghan in English.

घानी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. घान 2. तेल आदि पेरने का कोल्हू 3. ढेर।

अघाना मतलब
[क्रि-अ.] - 1. जी भर जाना; किसी वस्तु या पदार्थ को छक कर ग्रहण करना और संतुष्ट होना; तृप्त हो जाना 2. किसी कार्य से उकता जाना।

अरघान मतलब
[सं-स्त्री.] - ख़ुशबू; सुगंध; महक।

कचरघान मतलब
[सं-पु.] - 1. कई तरह की छोटी-छोटी वस्तुओं का ढेर 2. छोटे बच्चों का समूह 3. अनेक वस्तुओं के इकट्ठा होने से गड़बड़ी होना 4. घमासान; जमकर होने वाली लड़ाई या मार-पीट; कोलाहल; कचपच 5. कीचड़।

सुँघाना मतलब
[क्रि-स.] - किसी को कुछ सूँघने में प्रवृत्त करना; किसी चीज़ की गंध ग्रहण कराने के उद्देश्य से किसी व्यक्ति की नाक के पास उस चीज़ को ले जाना; आघ्राण कराना।

Words Near it

Ghan - Matlab in Hindi

Here is meaning of Ghan in hindi. Get definition and hindi meaning of Ghan. What is Hindi definition and meaning of Ghan ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :