गिलकार मतलब [वि.] - 1. मकान आदि में गारा या पलस्तर करने वाला 2. पलस्तर तथा बेलबूटे आदि बनाने वाला; कारीगर।
गिलकारी मतलब [सं-स्त्री.] - गारे या चूने से मकान में पलस्तर करने का काम।
गिलगिला मतलब [वि.] - 1. गीला और नरम; आर्द्र और कोमल 2. करुणा, रोष आदि के कारण रोमांचित। [सं-पु.] एक प्रकार का पक्षी।
गिलगिली मतलब [सं-पु.] - घोड़ों की एक जाति। [सं-स्त्री.] एक चिड़िया जिसे गिलगिलिया या सिरोही कहते हैं।
गिलट मतलब [सं-पु.] - 1. सफ़ेद रंग की एक घटिया धातु 2. एक धातु विशेष; पीतल लोहे आदि की बनी हुई ऐसी वस्तु जिसपर सोने-चाँदी आदि का पानी चढ़ा हुआ हो 3. उक्त प्रकार से सोने या चाँदी का पानी चढ़ाने की क्रिया या भाव।
गिलटी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. ग्रंथि; गाँठ 2. शरीर के अंदर की गाँठ जो फूलकर बाहर की तरफ़ आ जाती है 3. शरीर में रक्त विकार होने के कारण गाँठ निकलने का रोग।
गिलन मतलब [सं-पु.] - 1. निगलने की क्रिया या भाव 2. निगलना।
Words Near it
Gil - Matlab in Hindi
Here is meaning of Gil in hindi. Get definition and hindi meaning of Gil. What is Hindi definition and meaning of Gil ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words