गोशम मतलब [सं-पु.] - कोसम नामक पेड़।
गोशमाली मतलब [सं-स्त्री.] - 1. किसी को दंड देने के लिए उसके कान उमेठना; कनैठी; कान मलना 2. ताड़ना।
गोशवारा मतलब [सं-पु.] - 1. खंजन नामक पेड़ का गोंद 2. बड़ा मोती जो सीप में होता है 3. कान का बड़ा कुंडल 4. तुर्रा; कलगी 5. रजिस्टर आदि के खानों का शीर्षक 6. हिसाब का ख़ुलासा।
गोशा मतलब [सं-पु.] - 1. कोण; कोना; अंतराल 2. कमान की नोक; धनुष की कोटि 3. दिशा 4. एकांत स्थान।
गोशानशीन मतलब [वि.] - घर-गृहस्थी छोड़ कर एकांत में रहने वाला; एकांतवासी।
गोशाला मतलब [सं-स्त्री.] - 1. गाय आदि को रखने और पालने का स्थान; गायों के रहने का स्थान 2. दूध-दही तथा घी आदि निकालने और बेचने का स्थान; गौशाला।
आगोश मतलब [सं-पु.] - 1. आलिंगन 2. गोद।
Words Near it
Gosh - Matlab in Hindi
Here is meaning of Gosh in hindi. Get definition and hindi meaning of Gosh. What is Hindi definition and meaning of Gosh ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words