गुनाह मतलब [सं-पु.] - 1. अपराध; पाप; क़सूर; दोष 2. दुष्कर्म 3. प्रचलित व्यवस्था, धर्म, विधि अथवा शासन इत्यादि के विरुद्ध किया गया आचरण।
गुनाहगार मतलब [वि.] - गुनहगार।
अठगुना मतलब [वि.] - किसी चीज़ या भाव की प्रदत्त मात्रा और उसे आठ बार दोहराए जाने से बने योग वाला।
गुनगुना मतलब [वि.] - 1. हलका गरम; कुनकुना 2. जो नाक से बोलता हो।
गुनगुनाना मतलब [क्रि-अ.] - 1. बहुत धीरे-धीरे और अस्पष्ट रूप में गाना 2. नाक से बोलना 3. भौंरों का गुन-गुन शब्द करना।
गुनगुनाहट मतलब [सं-स्त्री.] - गुनगुनाने की क्रिया या भाव।
चौगुना मतलब [वि.] - 1. किसी वस्तु का चार गुना 2. किसी वस्तु आदि की तुलना में उस जैसी चार के समान 3. जितना हो उतना ही चार बार; चतुर्गुण।
Words Near it
Guna - Matlab in Hindi
Here is meaning of Guna in hindi. Get definition and hindi meaning of Guna. What is Hindi definition and meaning of Guna ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words