Gur

Gur meaning in hindi


गुर मतलब
[सं-पु.] - 1. किसी काम को करने की युक्ति; तरकीब; उपाय 2. मूलमंत्र

गुरगा मतलब
[सं-पु.] - 1. गुरु का अनुगामी; शिष्य; चेला 2. जासूस; भेदिया 3. सेवक; दास; टहलुआ 4. अनुचर।

गुरचना मतलब
[क्रि-अ.] - 1. बल या सिकुड़न पड़ना 2. उलझना।

गुरची मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. बल; सिकुड़न 2. उलझन; गुत्थी।

गुरचों मतलब
[सं-स्त्री.] - कानाफूसी; धीरे-धीरे होने वाली बातचीत।

गुरदा मतलब
[सं-पु.] - मूत्र का शोधन करने वाला शरीर का अंग; वृक्क; (किडनी)।

गुरबत मतलब
[सं-पु.] - 1. विदेश प्रवास 2. निरुपाय या गरीब होने की अवस्था; निस्सहाय होने की अवस्था 3. परदेस या किसी यात्रा में व्यक्ति को होने वाले कष्ट; यात्रा में यात्री की दीन स्थिति 4. विवशता; परवशता।

गुरबरा मतलब
[सं-पु.] - गुड़ डाल कर या गुड़ के घोल में 'बड़ा' डुबाकर बनाया हुआ व्यंजन।

Words Near it

Gur - Matlab in Hindi

Here is meaning of Gur in hindi. Get definition and hindi meaning of Gur. What is Hindi definition and meaning of Gur ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :