ज्ञातयौवना मतलब [सं-स्त्री.] - 1. (साहित्य) वह मुग्धा नायिका जिसमें लज्जा और भय पहले से कम हो गया हो और जो प्रेमी की ओर कुछ-कुछ आकृष्ट होने लगी हो; नवोढ़ा 2. वह नायिका जिसे अपने पूर्णयौवनागम का भान हो।
ज्ञातव्य मतलब [वि.] - 1. जो जाना जा सके; बोधगम्य 2. जो दूसरों को जतलाया जाने को हो 3. जानने योग्य; ज्ञेय।
ज्ञाता मतलब [सं-पु.] - 1. चतुर या जानकार व्यक्ति 2. परिचित 3. ज़मानत देने वाला व्यक्ति। [वि.] 1. ज्ञान रखने वाला; ज्ञानवान 2. जिसे किसी विषय का पूरा ज्ञान हो; जानकार।
ज्ञाति मतलब [सं-पु.] - 1. गोत्र; जाति; वर्ण 2. एक ही गोत्र में उत्पन्न मनुष्य; गोती; भाई-बंधु; बांधव।
अज्ञात मतलब [वि.] - जो ज्ञात न हो; जिसके बारे में पता न हो।
अज्ञातक मतलब [वि.] - अप्रसिद्ध।
अज्ञातचर्या मतलब [सं-स्त्री.] - अज्ञातवास।
Words Near it
Gyat - Matlab in Hindi
Here is meaning of Gyat in hindi. Get definition and hindi meaning of Gyat. What is Hindi definition and meaning of Gyat ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words