हाज़िर जवाब मतलब [वि.] - किसी बात का तत्काल जवाब देने वाला; जवाब देने में होशियार।
हाज़िरजवाबी मतलब [सं-स्त्री.] - किसी बात का उत्तर तुरंत सोच लेने की क्षमता; हाज़िरजवाब होना।
हाज़िरबाश मतलब [वि.] - 1. सेवा में हमेशा हाज़िर रहने वाला 2. बड़े लोगों के साथ उठने-बैठने या उनकी संगति करने वाला।
हाज़िरात मतलब [सं-स्त्री.] - (अंधविश्वास) ऐसी क्रिया जिससे भूत-प्रेत, जिन्न आदि को बुलाया जाता है और उनसे कई प्रश्न पूछे जाते हैं।
हाज़िरी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. हाज़िर रहने या होने की अवस्था या भाव 2. मौजूदगी; उपस्थिति 3. बड़ों के सामने जाना 4. न्यायालय आदि में मुकदमें की तारीख़ पर अभियुक्त, गवाह तथा अन्य वांछित व्यक्तियों की उपस्थिति।
हाज़िरीन मतलब [सं-पु. - उपस्थित लोग; हाज़िर जन (प्रायः संबोधन के रूप में प्रयुक्त)।
गैरहाज़िर मतलब [वि.] - 1. जो मौजूद या हाज़िर न हो; अनुपस्थित 2. कक्षा या कार्यालय में उपस्थित न होना।
Words Near it
Hajir - Matlab in Hindi
Here is meaning of Hajir in hindi. Get definition and hindi meaning of Hajir. What is Hindi definition and meaning of Hajir ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words