हालात मतलब [सं-पु.] - 'हाल' (स्थिति) का बहुवचन; दशाओं की समष्टि अथवा उनका सम्मिलित रूप।
हालावाद मतलब [सं-पु.] - हाला अर्थात मदिरा, जिसके नशे और उससे होने वाली बेहोशी के आलम को साहित्य में क्षणवादी दर्शन के तौर पर इस्तेमाल कर हालावाद सामने आया। हालावाद अपने मूल स्थान फ़ारस में एक प्रकार का सूफ़ी दर्शन है जिसका रूमी, उमर ख़ैयाम, हाफ़िज़, राबिया आदि शायरों ने रचनात्मक इस्तेमाल कर एक ख़ास तरह की रचनाधर्मिता का परिचय दिया। हालावाद उसी का साहित्यिक रूप है। हिंदी साहित्य में इसके प्रणेता हरिवंशराय बच्चन थे।
Hala - Matlab in Hindi
Here is meaning of Hala in hindi. Get definition and hindi meaning of Hala. What is Hindi definition and meaning of Hala ? (hindi matlab - arth kya hai?).