Hast

Hast meaning in hindi


हस्त मतलब
[सं-पु.] - 1. हाथ 2. एक नक्षत्र 3. छंद का कोई चरण या पद 4. हाथी की सूँड़

Also see Hast in English.

हस्तक मतलब
[सं-पु.] - 1. हाथ 2. हाथ से बजाई जाने वाली ताली; करताल 3. नृत्य के दौरान हाथों की मुद्रा।

हस्तकला मतलब
[सं-स्त्री.] - हाथ से किया गया कलात्मक कार्य।

हस्तक्षेप मतलब
[सं-पु.] - दूसरों के मामले या काम में दख़ल देना; दख़लअंदाज़ी।

हस्तकौशल मतलब
[सं-पु.] - हाथ का कौशल; हाथ से काम करने की कुशलता।

हस्तगत मतलब
[वि.] - 1. मिला हुआ; हासिल हुआ; हाथ में आया हुआ 2. अधिकृत।

हस्तग्रह मतलब
[सं-पु.] - 1. काम में हाथ लगाना; हाथ में काम लेना 2. पाणिग्रहण; विवाह।

हस्तनिर्मित मतलब
[सं-पु.] - हाथ से बनाया गया कोई सामान; हाथ से बनाई गई वस्तु।

Words Near it

Hast - Matlab in Hindi

Here is meaning of Hast in hindi. Get definition and hindi meaning of Hast. What is Hindi definition and meaning of Hast ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :