Hetu

Hetu meaning in hindi


हेतुकी मतलब
[सं-स्त्री.] - रोगों की पहचान और निदान का विवेचन करने वाला शास्त्र; निदानशास्त्र; (इटियालॉजी)

हेतुमूलक मतलब
[वि.] - तर्कप्रधान; तर्काश्रित।

हेतुमान मतलब
[वि.] - जिसका हेतु या कारण हो; हेतु या कारण से उत्पन्न; जो कारणवश प्रस्तुत हो। [सं-पु.] जिस तथ्य या बात का कोई कारण हो।

हेतुवाद मतलब
[सं-पु.] - किसी विवाद के कारण की व्याख्या और विश्लेषण; तर्कशास्त्र।

हेतुवादी मतलब
[वि.] - 1. हर बात में तर्क करने वाला 2. बकवादी; हुज्जती 3. नास्तिक।

हेतुशून्य मतलब
[वि.] - निराधार; तर्कहीन।

हेतुशास्त्र मतलब
[सं-पु.] - तर्कशास्त्र; स्मृतियों आदि का विरोध करने वाला विज्ञान।

Words Near it

Hetu - Matlab in Hindi

Here is meaning of Hetu in hindi. Get definition and hindi meaning of Hetu. What is Hindi definition and meaning of Hetu ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :