Hina

Hina meaning in hindi


हिना मतलब
[सं-स्त्री.] - एक पत्ती जिसके लेप से हाँथ-पैर रँगे जाते हैं; मेंहदी; मेंदिका; रक्तगर्भा; रक्तरंगा; नखरंजका।

हिनाबंदी मतलब
[सं-स्त्री.] - मुसलमानों की शादियों में होने वाली एक रस्म।

अहिनाथ मतलब
[सं-पु.] - सर्पराज; शेषनाग।

तुहिनाचल मतलब
[सं-पु.] - हिमाचल; हिमराज; हिमालय पर्वत।

दाहिना मतलब
[वि.] - 1. दाएँ हाथ की तरफ़ का; दाहिनी ओर का; दायाँ; 'बायाँ' का विलोम 2. पूर्व दिशा की ओर मुँह करके खड़े होने पर दक्षिण दिशा की ओर पड़ने वाला शरीर का भाग; दक्षिण पार्श्वीय। [मु.] दाहिना हाथ होना : बहुत बड़ा सहायक होना।

दाहिना हाथ होना मतलब
- बहुत बड़ा सहायक होना।

हिनहिनाना मतलब
[क्रि-अ.] - घोड़े के द्वारा मुख से ध्वनि उत्पन्न करने की क्रिया।

हिनहिनाहट मतलब
[सं-स्त्री.] - हिनहिनाने की क्रिया; हिनहिनाने की आवाज़।

Words Near it

Hina - Matlab in Hindi

Here is meaning of Hina in hindi. Get definition and hindi meaning of Hina. What is Hindi definition and meaning of Hina ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :