Vriddhi Sandhi (वृद्धि संधि)


अ आ का ए ऐ से मेल होने पर ऐ अ आ का ओ, औ से मेल होने पर औ हो जाता है। इसे वृद्धि संधि कहते हैं ।


उदाहरण :
सदा + एव = सदैव ।
महा + औषधि = महौषधि ।

वृद्धि संधि बनाने के नियम :

Vriddhi Sandhi Rules

(अ + ए = ऐ) एक + एक = एकैक ।
(अ + ऐ = ऐ) मत + ऐक्य = मतैक्य ।
(आ + ए = ऐ) सदा + एव = सदैव ।
(आ + ऐ = ऐ) महा + ऐश्वर्य = महैश्वर्य ।

(अ + ओ = औ) वन + ओषधि = वनौषधि ।
(आ + ओ = औ) महा + औषधि = महौषधि ।
(अ + औ = औ) परम + औषध = परमौषध ।
(आ + औ = औ) महा + औषध = महौषध ।

Know more about all types of Sandhi in Hindi.

1. Swar Sandhi (स्वर संधि)
2. Vyanjan Sandhi (व्यंजन संधि)
3. Visarga Sandhi (विसर्ग संधि)


स्वर संधि को भी पाँच भागों में बाँटा किया गया है :
1. Dirgha Sandhi (दीर्घ संधि)
2. Gun Sandhi (गुण संधि)
3. Vriddhi Sandhi (वृद्धि संधि)
4. Yan Sandhi (यण संधि)
5. Ayadi Sandhi (अयादि संधि)

Learn more in Hindi Grammar

Vriddhi Sandhi in Hindi

What is definition / paribhasha of Vriddhi Sandhi in hindi grammar? Vriddhi Swar Sandhi Kya Hai and Vriddhi Sandhi ke Udaharan, bhed aur banane ka niyam with some examples.

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :