Hinsa

Hinsa meaning in hindi


हिंसा मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. प्राणियों को मारने-काटने और शारीरिक कष्ट देने की वृत्ति; घात; मारण; हत्या 2. किसी को किसी प्रकार की हानि पहुँचाना 3. अनिष्ट अथवा हानि; नाश

Also see Hinsa in English.

हिंसाचार मतलब
[सं-पु.] - 1. हिंसक आचरण 2. हिंसा की गतिविधियाँ।

हिंसात्मक मतलब
[वि.] - 1. हिंसा से युक्त; जिसमें हिंसा हो 2. हिंसा करने वाला; बुराई करने वाला 3. हानिकारक।

हिंसामूलक मतलब
[वि.] - हिंसात्मक।

हिंसावृत्ति मतलब
[सं-स्त्री.] - हिंसक।

अहिंसा मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. किसी भी प्राणी को किसी भी प्रकार का शारीरिक या मानसिक कष्ट न देना 2. (योगशास्त्र) पाँच प्रकार के यमों में पहला 3. जैन तथा बौद्ध धर्मों में आचार तथा धर्म संबंधी प्रमुख सिद्धांत।

अहिंसावादी मतलब
[वि.] - 1. अहिंसा में विश्वास करने वाला 2. मन-वचन-कर्म से किसी को दुख न पहुँचाने वाला।

प्रतिहिंसा मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. हिंसा के बदले की गई या की जाने वाली हिंसा 2. बदला लेना।

Words Near it

Hinsa - Matlab in Hindi

Here is meaning of Hinsa in hindi. Get definition and hindi meaning of Hinsa. What is Hindi definition and meaning of Hinsa ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :