Jag

Jag meaning in hindi


जग मतलब
[सं-पु.] - 1. संसार; जगत; दुनिया; विश्व 2. चैतन्य सृष्टि; संसृति 3. दुनिया के लोग 4. पानी भरने का लंबा पात्र। [वि.] जाग्रत

जाग मतलब
[सं-स्त्री.] - जागने की क्रिया, भाव या दशा; जागरण

Also see Jag in English.

जागता मतलब
[वि.] - 1. जागा हुआ; जो जाग रहा हो 2. {ला-अ.} सावधान; सतर्क 3. जो अपने अस्तित्व, शक्ति आदि का परिचय दे रहा हो।

जागतिक मतलब
[वि.] - 1. संसार से संबंध रखने वाला; जगत संबंधी; संसार का 2. जगत केरूपमें होने वाला।

जागना मतलब
[क्रि-अ.] - 1. मनुष्य तथा पशु आदि का निद्रा त्यागना; सोकर उठना 2. {ला-अ.} जाग्रत या सावधान होना; चेतन होना; उदय होना; बढ़ना; उठना 3. {ला-अ.} उत्तेजित होना; प्रदीप्त होना।

जागर मतलब
[सं-पु.] - 1. जाग जाने की क्रिया 2. अंतःकरण की वह अवस्था जिसमें उसकी सब वृत्तियाँ (मन, बुद्धि, अहंकार आदि) प्रकाशित या जाग्रत हो जाते हैं।

जागरूक मतलब
[वि.] - 1. जागता हुआ; जो जाग्रत अवस्था में हो; जागरणशील 2. {ला-अ.} जिसे अपने कर्तव्य, अधिकार या दायित्व आदि का बोध हो; सचेत; सावधान।

जागरूकता मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. जागरूक होने की अवस्था या भाव 2. सतर्कता; सावधानी 3. किसी विषय में सचेत या चौकन्ना होने की स्थिति या भाव।

जागरण मतलब
[सं-पु.] - 1. जागते रहने की अवस्था या भाव; नींद न आना; जागना 2. किसी उत्सव, पर्व आदि के अवसर पर रात भर जागते रहने की अवस्था या भाव; रतजगा 3. {ला-अ.} रूढ़ियों या पिछड़ेपन से मुक्त होने के लिए किया गया प्रयास; आगे बढ़ने की आकांक्षा।

Words Near it

Jag - Matlab in Hindi

Here is meaning of Jag in hindi. Get definition and hindi meaning of Jag. What is Hindi definition and meaning of Jag ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :