Jagaran

Jagaran meaning in hindi


जागरण मतलब
[सं-पु.] - 1. जागते रहने की अवस्था या भाव; नींदआना; जागना 2. किसी उत्सव, पर्व आदि के अवसर पर रात भर जागते रहने की अवस्था या भाव; रतजगा 3. {ला-अ.} रूढ़ियों या पिछड़ेपन से मुक्त होने के लिए किया गया प्रयास; आगे बढ़ने की आकांक्षा

Also see Jagaran in English.

नवजागरण मतलब
[सं-पु.] - किसी युग में विचार तथा व्यवहार के स्तर पर होने वाली नवीन चेतना या जागृति।

पुनर्जागरण मतलब
[सं-पु.] - 1. सोए हुए का फिर से जागना; निद्रा के बाद जगना 2. {ला-अ.} किसी देश; समाज संस्था आदि की सोई हुई चेतना का जागरण।

प्रजागरण मतलब
[सं-पु.] - 1. जागते रहने का भाव; जागरण 2. पहरा देना।

रात्रि जागरण मतलब
[सं-पु.] - किसी कार्य-विशेष को पूर्ण करने के उद्देश्य से रात में जगना।

Words Near it

Jagaran - Matlab in Hindi

Here is meaning of Jagaran in hindi. Get definition and hindi meaning of Jagaran. What is Hindi definition and meaning of Jagaran ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :