नवजागरण मतलब [सं-पु.] - किसी युग में विचार तथा व्यवहार के स्तर पर होने वाली नवीन चेतना या जागृति।
पुनर्जागरण मतलब [सं-पु.] - 1. सोए हुए का फिर से जागना; निद्रा के बाद जगना 2. {ला-अ.} किसी देश; समाज संस्था आदि की सोई हुई चेतना का जागरण।
प्रजागरण मतलब [सं-पु.] - 1. जागते रहने का भाव; जागरण 2. पहरा देना।
रात्रि जागरण मतलब [सं-पु.] - किसी कार्य-विशेष को पूर्ण करने के उद्देश्य से रात में जगना।
Jagaran - Matlab in Hindi
Here is meaning of Jagaran in hindi. Get definition and hindi meaning of Jagaran. What is Hindi definition and meaning of Jagaran ? (hindi matlab - arth kya hai?).