Jhal

Jhal meaning in hindi


झल मतलब
[सं-पु.] - 1. ज्वाला; लपट; आग 2. स्वाद आदि की तीक्ष्णता; झाल 3. काम-वासना; प्रबल कामना 4. क्रोध 5. सनक; पागलपन 6. समूह

झाल मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. अनवरत वर्षा; वर्षा की झड़ी 2. उमड़े मेघ के कारण होने वाला अँधेरा 3. लहर 4. ज्वाला

झाल मतलब
[सं-पु.] - एक प्रकार का बाजा; झाँझ। [सं-स्त्री.] 1. झालने (अर्थात धातु की चीज़ों को टाँका लगाकर जोड़ने) की क्रिया या भाव 2. गंध, स्वाद आदि की तीव्रता; स्वाद का चरपरापन या तीक्ष्णता

झालना मतलब
[क्रि-स.] - 1. धातु की बनी हुई चीज़ों के भिन्न-भिन्न अंगों को टाँका लगाकर उन्हें आपस में जोड़ना 2. पेय पदार्थों की बोतलें आदि बरफ़ या शोरे में रखकर ख़ूब ठंडी करना 3. किसी पात्र का मुँह धातु का टाँका लगाकर चारों ओर से अच्छी तरह बंद करना।

झालर मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. किसी चीज़ के किनारे पर सजावट के लिए बनाई गई लटकन; शोभा के लिए किसी वस्तु पर लगाया जाने वाला लहरदार किनारा या लटकन 2. छोर; किनारा; सिरा 3. किसी उत्सव या समारोह आदि में इमारतों पर लगाई जाने वाली बिजली के छोटे छोटे बल्बों की शृंखला 4. देवताओं की पूजा के समय बजाई जाने वाला झाँझ।

झाला मतलब
[सं-पु.] - 1. कान में पहनने का गहना 2. मकड़ी का जाला 3. गुजरात और मेवाड़ आदि क्षेत्रों की एक राजपूत जाति 4. सितार के वादन से उत्पन्न होने वाली विशिष्ट झंकार।

गड़बड़झाला मतलब
[सं-पु.] - 1. अव्यवस्था; गड़बड़ी 2. अफ़रा-तफ़री।

Words Near it

Jhal - Matlab in Hindi

Here is meaning of Jhal in hindi. Get definition and hindi meaning of Jhal. What is Hindi definition and meaning of Jhal ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :