Jhari

Jhari meaning in hindi


झरी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. निर्झर; पानी का झरना 2. सोता 3. वह धन जो हाट या बाज़ार में बैठकर सौदा बेचने वाले छोटे दुकानदारों से नित्य प्रति कर के रूप में उगाहा जाता है 4. दो तख़्तों, पत्थरों आदि के बीच में पड़ने वाला थोड़ा-सा अवकाश; दरज।

झारी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. पानी रखने का एक प्रकार का टोंटीदार बरतन; लंबी गरदन वाली एक प्रकार की टोंटीदार लुटिया जिससे जल बँधी हुई धार के रूप में निकलता है 2. पानी में अमचूर, जीरा, नमक आदि मिलाकर बनाया जाने वाला एक प्रकार का स्वादिष्ट पेय। [वि.] झार

Words Near it

Jhari - Matlab in Hindi

Here is meaning of Jhari in hindi. Get definition and hindi meaning of Jhari. What is Hindi definition and meaning of Jhari ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :