Journalism

Journalism meaning in hindi


जर्नलिज़म मतलब
[सं-पु.] - 1. पत्रकारिता; पत्र-पत्रकारिता में लेखन से संबंधित व्यवसाय 2. पत्र-पत्रिकाओं में समाचार एकत्रीकरण या समाचार लेखन आदि का कार्य

एडवरसियल जर्नलिज़म मतलब
[सं-पु.] - गलत कार्यों एवं गतिविधियों को उद्घाटित करने वाली प्रतिरोधी या प्रतिवादी पत्रकारिता।

ऐडवोकेसी जर्नलिज़म मतलब
[सं-पु.] - पक्षधर पत्रकारिता।

डवलपमेंट जर्नलिज़म मतलब
[सं-पु.] - विकास पत्रिकारिता; आर्थिक एवं सामाजिक आदि क्षेत्रों के संबंध में गहरी छानबीन या पड़ताल से संबंधित रचनात्मक लेखन कार्य।

पीस जर्नलिज़म मतलब
[सं-पु.] - (पत्रकारिता) शांति स्थापित करने की दृष्टि से की गई पत्रकारिता।

ब्रॉडकास्ट जर्नलिज़म मतलब
[सं-पु.] - (पत्रकारिता) प्रसारण पत्रिकारिता; इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का समानार्थक रूप।

येलो जर्नलिज़म मतलब
[सं-पु.] - सनसनीखेज खबरों और व्यक्ति परक चरित्र हनन जैसे समाचारों को अधिक महत्व देने की प्रवृत्ति।

सिटीजन जर्नलिज़म मतलब
[सं-पु.] - नागरिक पत्रकारिता, आमजन द्वारा संवाददाता के रूप में समाचार संकलन करना।

Words Near it

Journalism - Matlab in Hindi

Here is meaning of Journalism in hindi. Get definition and hindi meaning of Journalism. What is Hindi definition and meaning of Journalism ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :