Kaah

Kaah meaning in hindi


काह मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. तिनका 2. सूखी हुई घास; तृण

काहकशाँ मतलब
[सं-स्त्री.] - कहकशाँ; आकाशगंगा; छायापथ।

काहिर मतलब
[सं-पुं.] - विजयी; विजेता। [वि.] कहर ढाने वाला; प्रकोप करने वाला; बहुत बड़ा अत्याचारी; अत्यधिक क्रोध करने वाला।

काहिल मतलब
[वि.] - कामचोर; आलसी; सुस्त; मंद।

काहिली मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. काहिल होने की अवस्था अथवा भाव; आलस्य; सुस्ती; ढिलाई 2. कामचोरी।

काही मतलब
[वि.] - 1. घास से निर्मित; घास का 2. हरी घास के रंग का; कालिमा लिए हुए हरा।

एकाह मतलब
[वि.] - 1. एक दिन का समय 2. एक ही दिन में पूरा होने वाला (धार्मिक कृत्), जैसे- रामायण का एकाह पाठ 3. एक दिन में पूर्ण होने वाला (यज्ञ) 4. एक ही दिन जीने वाला (कीट)।

एकाहार मतलब
[सं-पु.] - 1. एक ही चीज़ खाकर रहने का व्रत या प्रतिज्ञा 2. दिन या रात में एक ही बार भोजन करने का व्रत या नियम।

Words Near it

Kaah - Matlab in Hindi

Here is meaning of Kaah in hindi. Get definition and hindi meaning of Kaah. What is Hindi definition and meaning of Kaah ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :