कल कल मतलब [सं-पु.] - 1. नदी या झरने के प्रवाह की कोमल और मधुर ध्वनि 2. मृदुल और मिठासभरी ध्वनि या आवाज़।
कल पुरज़ा मतलब [सं-पु.] - मशीन और उसके पुरज़े।
कलई मतलब [सं-स्त्री.] - 1. राँगा 2. राँगे का वह लेप जो ताँबा-पीतल आदि से निर्मित वस्तुओं-बरतनों पर लगाया जाता है 3. मुलम्मा 4. लेप 5. छत, दीवार आदि पर होने वाली चूने की पुताई 6. {ला-अ.} वास्तविक तथ्य को छिपाने के लिए उस पर चढ़ाया हुआ आकर्षक मिथ्यावरण; दिखावटी आवरण। [मु.] कलई खुलना : भेद खुलना।
कलई खुलना मतलब - भेद खुलना।
कलईगर मतलब [सं-पु.] - 1. पीतल आदि की वस्तुओं पर कलई करने वाला कारीगर 2. जो राँगे का लेप या मुलम्मा चढ़ाता हो।
कलईदार मतलब [वि.] - जिसपर कलई की गई हो।
कलक मतलब [सं-पु.] - 1. दुख; तकलीफ़ 2. अफ़सोस 3. घबराहट।
Words Near it
Kal - Matlab in Hindi
Here is meaning of Kal in hindi. Get definition and hindi meaning of Kal. What is Hindi definition and meaning of Kal ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words