कारणमाला मतलब [सं-स्त्री.] - 1. कारणों अथवा हेतुओं की शृंखला 2. (साहित्य) एक अर्थालंकार जिसमें किसी कारण से उत्पन्न कार्य का स्वयं कारण की भूमिका में आने का वर्णन होता है।
कारणवश मतलब [क्रि.वि.] - वजह; कारण से।
कारणिक मतलब [सं-पु.] - 1. जो किसी विषय पर विचार करता हो; विचारक 2. जो किसी विषय की परीक्षा करता हो; परीक्षक 3. विधिक क्षेत्र में प्रार्थनापत्र या आवेदन आदि लिखने वाला लिपिक; अर्ज़ीनवीस; मुहर्रिर। [वि.] 1. कारण से संबंधित; कारण का 2. कारण के रूप में घटित होने वाला।
कारणिकता मतलब [सं-स्त्री.] - 1. कारण होने की अवस्था या भाव 2. कारण-कार्य संबंध (कॉजेलिटी) 3. कारणभूतता; हेतुता 4. उपलक्ष्यता; निमित्तता; उद्देश्यता।
अकारण मतलब [क्रि.वि.] - बिना कारण के; बेमतलब; यूँ ही। [वि.] 1. जिसका कोई कारण न हो 2. जिसका कोई प्रयोजन न हो; निष्प्रयोजन; निरुद्देश्य।
निष्कारण मतलब [वि.] - 1. जिसका कोई कारण न हो; अकारण 2. बिना किसी कारण के होने वाला; अहेतुक।
पंचकारण मतलब [सं-पु.] - (जैन साहित्य) कार्योत्पत्ति के पाँच कारण- काल, स्वभाव, नियति, व्यक्ति (स्त्री या पुरुष) और कर्म।
Words Near it
Karan - Matlab in Hindi
Here is meaning of Karan in hindi. Get definition and hindi meaning of Karan. What is Hindi definition and meaning of Karan ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words