Karana

Karana meaning in hindi


कराना मतलब
[क्रि-स.] - 1. किसी से कोई काम लेना 2. ऐसा उपाय करना जिससे कि कोई व्यक्ति कुछ काम करे 3. निपटाना; करवाना

अक्ल चकराना मतलब
- कुछ समझ में न आना

करकराना मतलब
[क्रि-अ.] - 1. 'करकर' ध्वनि उत्पन्न होना 2. पीड़ा होना; चुभना; कड़कना।

चकराना मतलब
[क्रि-अ.] - 1. हैरान या चकित होना; सकपकाना 2. सिर का चक्कर खाना; सिर घूमना। [क्रि-स.] 1. चकित या स्तंभित करना 2. चक्कर देना; भरमाना 3. करतब दिखाकर अभिभूत करना; चमत्कृत करना।

झुकराना मतलब
[क्रि-अ.] - वायु, वेग आदि के कारण इधर-उधर झुकना; झोंका खाना।

टकराना मतलब
[क्रि-अ.] - 1. दो व्यक्तियों या वस्तुओं का आपस में भिड़ना; ज़ोर से टक्कर होना; व्यक्ति का किसी वस्तु से टक्कर खाना 2. दो व्यक्तियों के विचार या सिद्धांत में विरोध या मतभेद होना। [क्रि-स.] एक वस्तु को दूसरी पर मारना; टक्कर लगवाना।

ठुकराना मतलब
[क्रि-स.] - 1. (व्यक्ति आदि को) उपेक्षा या तिरस्कारपूर्वक दूर करना या हटाना 2. पैर के पंजे से ठोकर मारना 3. सुझाव, प्रस्ताव आदि को उपेक्षापूर्वक अस्वीकार कर देना या न मानना।

नौकराना मतलब
[सं-पु.] - नौकरों को दिया जाने वाला वेतन या मेहनताना।

Words Near it

Karana - Matlab in Hindi

Here is meaning of Karana in hindi. Get definition and hindi meaning of Karana. What is Hindi definition and meaning of Karana ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :