उपकारिता मतलब [सं-स्त्री.] - 1. उपकारी होने की अवस्था या भाव 2. उपकार।
कलाकारिता मतलब [सं-स्त्री.] - 1. कलाकार का काम अथवा भाव; कलाकारी; कला; अभिनय।
खोजी पत्रकारिता मतलब [सं-स्त्री.] - पत्रकारिता की वह शाखा जिसमें खोजबीन करके तथ्यों के माध्यम से असामाजिक तत्वों तथा अपराधों का खुलासा किया जाता है।
चाटुकारिता मतलब [सं-स्त्री.] - चाटुकार होने की अवस्था; ख़ुशामद; जी-हुज़ूरी; चापलूसी।
पत्रकारिता मतलब [सं-स्त्री.] - 1. पत्रकार होने की अवस्था या भाव 2. पत्रकार का काम या पेशा 3. ऐसा विषय जिसमें पत्रकारों के कार्यों, उद्देश्यों आदि का विवेचन किया जाता है; (जर्नलिज्म)।
पत्रकारिता लेखन मतलब [सं-स्त्री.] - पत्र-पत्रिकाओं में लिखने की एक विशिष्ट शैली जो मुख्यतः सरल, सुबोध, प्रवाहमयी और प्रभावकारी होती है।
पीतपत्रकारिता मतलब [सं-स्त्री.] - (पत्रकारिता) पत्रकारों द्वारा स्वार्थ साधने के लिए अपनाई गई आदर्शविहीन तथा भ्रष्ट रीति-नीति।
Words Near it
Karita - Matlab in Hindi
Here is meaning of Karita in hindi. Get definition and hindi meaning of Karita. What is Hindi definition and meaning of Karita ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words