कसर मतलब [सं-पु.] - 1. त्रुटि; कमी; न्यूनता 2. किसी चीज़ या बात में होने वाला अभाव या कमी जिसकी पूर्ति आवश्यक हो 3. घाटा; टोटा 4. द्वेष; वैर 5. ऐब; दोष। कसार मतलब [सं-पु.] - 1. घी में भुना हुआ चीनी मिश्रित आटा; पँजीरी; चूरन 2. घी में भुने हुए चावल के आटे में शक्कर एवं मेवा आदि मिलाकर तैयार किया हुआ लड्डू। कासार मतलब [सं-पु.] - तालाब; झील; सरोवर; ताल।
Here is meaning of Kasar in hindi. Get definition and hindi meaning of Kasar. What is Hindi definition and meaning of Kasar ? (hindi matlab - arth kya hai?).