Kashtkar

Kashtkar meaning in hindi


कष्टकर मतलब
[वि.] - 1. कष्ट देने वाला; तकलीफ़देह; पीड़ादायी; दुखदायी 2. जिसे करने में कष्ट हो।

काश्तकार मतलब
[सं-पु.] - 1. किसान; खेतिहर; कृषक 2. वह जिसने ज़मींदार को लगान देकर उसकी ज़मीन पर खेती करने का अधिकार प्राप्त किया हो।

Also see Kashtkar in English.

काश्तकारी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. किसानी; खेती-बाड़ी 2. वह ज़मीन जिसपर काश्तकार का हक हो 3. काश्तकार का उक्त अधिकार। [वि.] 1. काश्तकार का; काश्तकार संबंधी 2. खेती-बाड़ी से संबंधित।

दवामी काश्तकार मतलब
[सं-पु.] - वह काश्तकार जिसे भूस्वामी से स्थायी रूप से सदा के लिए काश्तकारी का अधिकार मिला हो।

शिकमी काश्तकार मतलब
[सं-पु.] - 1. वह किसान जो किसी और किसान से ज़मीन लेकर फ़सल उगाए 2. ज़मींदार के अधीन रहने वाला व्यक्ति।

Words Near it

Kashtkar - Matlab in Hindi

Here is meaning of Kashtkar in hindi. Get definition and hindi meaning of Kashtkar. What is Hindi definition and meaning of Kashtkar ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :