कटकई मतलब [सं-स्त्री.] - 1. फ़ौज; सेना 2. सेना का अभियान; दलबल के साथ चलने की तैयारी।
कटकटाना मतलब [क्रि-अ.] - क्रोध में दाँतों का भींचना या पीसना; दाँत पीसते हुए कटकट की आवाज़ करना।
कटकटिया मतलब [वि.] - 1. लड़ाई-झगड़ा करने वाला 2. 'कट-कट' आवाज़ करने वाला। [सं-स्त्री.] बुलबुल विशेष।
कटकीना मतलब [सं-पु.] - चालाकी से युक्त कोई तरकीब; हथकंडा।
एकटक मतलब [क्रि.वि.] - बिना पलक झपकाए; निर्निमेष; अपलक (देखना); टकटकी लगाकर (देखना)।
टकटकी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. देर तक अपलक देखने की क्रिया या भाव 2. नज़र गड़ाकर लगातार देखते रहने की अवस्था; स्थिर दृष्टि। [मु.] टकटकी लगाना : लालसापूर्वक लगातार देखते रहना।
टकटकी लगाना मतलब - लालसापूर्वक लगातार देखते रहना।
Katak - Matlab in Hindi
Here is meaning of Katak in hindi. Get definition and hindi meaning of Katak. What is Hindi definition and meaning of Katak ? (hindi matlab - arth kya hai?).