काठ कबाड़ मतलब [सं-पु.] - 1. लकड़ी की बनी हुई परंतु टूटी-फूटी या अनावश्यक सामग्री 2. काठ से बनी रद्दी या बेकार चीज़ें।
काठ का उल्लू मतलब - बहुत बड़ा मूर्ख।
काठ कोयला मतलब [सं-पु.] - लकड़ियाँ जलाकर तैयार किया जाने वाला कोयला।
काठ मार जाना मतलब - चकित या हतप्रभ होना; बहुत हैरान होना।
काठघर मतलब [सं-पु.] - काष्ठ निर्मित घर; लकड़ी का बना मकान।
काठा मतलब [वि.] - 1. लकड़ी या काठ से निर्मित 2. जिसका छिलका मोटा और कड़ा हो 3. जिसका गूदा कड़ा हो।
काठी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. ऊँट, घोड़े आदि की पीठ पर कसने की जीन जिसमें नीचे लकड़ी लगी होती है 2. देह की गठन या बनावट 3. काठ का बना म्यान 4. काष्ठ; लकड़ी।
Kath - Matlab in Hindi
Here is meaning of Kath in hindi. Get definition and hindi meaning of Kath. What is Hindi definition and meaning of Kath ? (hindi matlab - arth kya hai?).