अकथित मतलब [वि.] - 1. जिसे कहा न गया हो; जिसकी अभिव्यक्ति न हुई हो; अनुच्चरित 2. गुप्त; छुपा हुआ।
अभिकथित मतलब [वि.] - आरोपित; कथित; जिसपर अभियोग लगा हो।
तथाकथित मतलब [वि.] - 1. अप्रामाणिक 2. संदिग्ध; विवादास्पद 3. कहने भर का; नाम भर का 4. किसी के द्वारा मान लिया गया; तथोक्त; (सो कॉल्ड)।
पूर्वकथित मतलब [वि.] - जिसका कथन पहले हो चुका हो।
Kathit - Matlab in Hindi
Here is meaning of Kathit in hindi. Get definition and hindi meaning of Kathit. What is Hindi definition and meaning of Kathit ? (hindi matlab - arth kya hai?).