Katibandh

Katibandh meaning in hindi


कटिबंध मतलब
[सं-पु.] - 1. कमरबंद; नाड़ा 2. करधनी; कमर पर बाँधा जाने वाला आभूषण 3. जलवायु या गरमी-सरदी के विचार से किए गए पृथ्वी के पाँच भागों में से एक, जैसे- उष्ण कटिबंध; (ट्रॉपिक)।

Also see Katibandh in English.

कटिबंधीय मतलब
[वि.] - कटिबंध से संबंधित; कटिबंध का।

उष्ण कटिबंध मतलब
[सं-पु.] - पृथ्वी का वह भूभाग जो कर्क और मकर रेखाओं के बीच में पड़ता है तथा जिसमें बहुत अधिक गरमी पड़ती है; (ट्रॉपिक्स)।

शीत कटिबंध मतलब
[सं-पु.] - (भूगोल) पृथ्वी के वे भाग जो भूमध्य रेखा से 23 1/2 अंश उत्तर व 23 1/2 अंश दक्षिण के बाद पड़ते है तथा जहाँ सरदी ज़्यादा पड़ती है; (फ्रिज़िड जोन)।

समशीतोष्ण कटिबंध मतलब
[सं-पु.] - पृथ्वी पर भूमध्य रेखा के नीचे तथा उष्णकटिबंध और शीत कटिबंध के बीच में पड़ने वाले प्रदेश; (टेंपरेट ज़ोन)

Words Near it

Katibandh - Matlab in Hindi

Here is meaning of Katibandh in hindi. Get definition and hindi meaning of Katibandh. What is Hindi definition and meaning of Katibandh ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :