केशकीट मतलब [सं-पु.] - गंदे बालों में उत्पन्न होने वाला कीड़ा; जूँ।
केशनली मतलब [सं-स्त्री.] - केश के समान बहुत पतले छेद वाली नली; केशिका।
केशव मतलब [वि.] - जिसके बाल बहुत लंबे और सुंदर हों; बहुत घने केशों वाला। [सं-पु.] (पुराण) कृष्ण; विष्णु।
केशवालय मतलब [सं-पु.] - पीपल का वृक्ष; वासुदेव वृक्ष।
केशविन्यास मतलब [सं-पु.] - सिर के बालों को ठीक तरह से सजा-सँवारकर जूड़े आदि के रूप में बाँधने की क्रिया; कंघी से बनाई गई माँग; केशभूषा; (हेयर स्टाइल)।
केशांत मतलब [सं-पु.] - 1. बाल का सिरा 2. सोलह संस्कारों में से एक; मुंडन संस्कार।
केशिका मतलब [सं-स्त्री.] - 1. प्राणियों के शरीर में धमनी आदि से जुड़ी हुई सूक्ष्म नलिकाएँ 2. केश के समान सूक्ष्म और पतली वस्तु; केशनली 3. किसी वस्तु के ऊपर के बहुत छोटे-छोटे रोएँ।
Words Near it
Kesh - Matlab in Hindi
Here is meaning of Kesh in hindi. Get definition and hindi meaning of Kesh. What is Hindi definition and meaning of Kesh ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words