ख़ूँ मतलब [सं-पु.] - 1. 'खून' का संक्षिप्त रूप; रक्त; ख़ून; रुधिर; (ब्लड) 2. पूर्वप्रत्यय के रूप में भी प्रयुक्त, जैसे- ख़ूँख़ार आदि। ख़ून मतलब [सं-पु.] - 1. शरीर की नसों में बहने वाला लाल रंग का तरल पदार्थ; रक्त; लहू 2. कत्ल; हत्या। [मु.] ख़ून उबलना या खौलना : अत्यधिक क्रोध आना। ख़ून सूखना : बहुत डर जाना। ख़ून पीना : बहुत परेशान करना। ख़ून का घूँट पीकर रह जाना : क्रोध को सायास नियंत्रित कर लेना या क्रोध को प्रकट न होने देना। ख़ून पसीना एक करना : कड़ी मेहनत करना। ख़ून सफ़ेद हो जाना : मोह-ममता समाप्त हो जाना।
Here is meaning of Khun in hindi. Get definition and hindi meaning of Khun. What is Hindi definition and meaning of Khun ? (hindi matlab - arth kya hai?).