Kram

Kram meaning in hindi


क्रम परिवर्तन मतलब
[सं-पु.] - क्रम में पीछे से आगे अथवा आगे से पीछे होना; क्रम में बदलाव; विपर्यय; क्रमचय।

क्रम भंग मतलब
[सं-पु.] - 1. क्रम टूट जाना; क्रम में होने वाली उलटफेर 2. व्यतिक्रम।

क्रम संख्या मतलब
[सं-स्त्री.] - क्रम के अनुसार लिखी जाने वाली संख्या; क्रमांक; (सीरियल नंबर)।

क्रम सूचक मतलब
[वि.] - जिससे किसी वस्तु, व्यक्ति, घटना आदि का क्रम सूचित होता हो, जैसे- पहला, दूसरा, ... दसवाँ आदि (शब्द); क्रमसंख्या-वाचक; (ऑर्डिनल)।

क्रमबद्ध मतलब
[वि.] - एक क्रम में रखे गए; एक के बाद एक रखे हुए; क्रमिक।

क्रमशः मतलब
[अव्य.] - 1. नियत क्रम के अनुसार; क्रमानुसार; सिलसिलेवार 2. बारी-बारी से; एक-एक कर के 3. धीरे-धीरे; थोड़ा-थोड़ा कर के।

क्रमांक मतलब
[सं-पु.] - क्रम को व्यक्त करने वाली संख्या या सिलसिला; क्रमसंख्या; (सीरियल नंबर)।

Words Near it

Kram - Matlab in Hindi

Here is meaning of Kram in hindi. Get definition and hindi meaning of Kram. What is Hindi definition and meaning of Kram ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :