कुंचन मतलब [सं-पु.] - 1. सिकुड़ने या संकुचित होने की अवस्था या भाव 2. बाल आदि का घुँघराला होना 3. आँख का एक रोग।
कूँचना मतलब [क्रि-स.] - कूटना; माँड़ना; रौंदना; कुचलना।
कूँचा मतलब [सं-पु.] - 1. मूँज को कूटकर या सींकों को इकट्ठा करके बनाई गई झाड़ू; बुहारी 2. भड़भूँजे का करछा; कलछा।
कुंचिका मतलब [सं-स्त्री.] - 1. कुंजी; ताली; चाबी 2. गुंजा 3. बाँस की छोटी टहनी।
कुंचित मतलब [वि.] - 1. घुँघराले (बाल) 2. छल्लेदार टेढ़ा; घुमावदार।
कूँची मतलब [सं-स्त्री.] - 1. चित्रकार की तूलिका; कूची 2. छोटा झाड़ू या कूचा 3. दीवार आदि पोतने का ब्रश।
अकुंचनीय मतलब [वि.] - जो सिकुड़ता न हो; जो संकुचित न होता हो।
Words Near it
Kunch - Matlab in Hindi
Here is meaning of Kunch in hindi. Get definition and hindi meaning of Kunch. What is Hindi definition and meaning of Kunch ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words