लगाम डालना मतलब - अंकुश लगाना।
लगामी मतलब [सं-स्त्री.] - पशुओं को खाने से रोकने के लिए उनके मुँह पर लगाई जाने वाली जाली।
ज़बान पर लगाम देना मतलब - सोच-समझ कर बोलना।
बदलगाम मतलब [सं-स्त्री.] - 1. बोलते समय भले-बुरे का ज्ञान न रखने वाला; मुँहफट; धृष्ट 2. वह जो लगाम का संकेत या ज़ोर न मानता हो (घोड़ा आदि); सरकश 3. मुँहज़ोर।
बेलगाम मतलब [वि.] - 1. जिसपर लगाम या नियंत्रण न हो; निरंकुश; स्वच्छंद 2. मुँहज़ोर; सरकश 3. दाब न मानने वाला 4. मुँहफट 5. (घोड़ा) जिसके मुँह में लगाम न लगी हो।
मुँह में लगाम न होना मतलब - बिना सोचे समझे बोलना।
Lagam - Matlab in Hindi
Here is meaning of Lagam in hindi. Get definition and hindi meaning of Lagam. What is Hindi definition and meaning of Lagam ? (hindi matlab - arth kya hai?).