लहर बहर मतलब [सं-स्त्री.] - 1. आनंद; ख़ुशी 2. संपन्नता; समृद्धि 3. परम सुख की अनुभूति।
लहरदार मतलब [वि.] - 1. लहरों जैसी आकृतिवाला 2. लहराते हुए अथवा वक्रगति से जाने वाला 3. लहरिएदार; जिस पर लहर की आकृति बनी हो।
लहरना मतलब [क्रि-अ.] - 1. तरंगित होना 2. (सरोवर आदि का) लहरों से युक्त होना; लहराना 3. {ला-अ.} (मन में) लहरें उठना।
लहरा मतलब [सं-पु.] - 1. मज़ा; मौज; आंनद 2. लहर; तरंग 3. बादलों का थोड़ी देर ज़ोर से बरसना 4. तबले पर द्रुतगति से बजाई गई लहरिल गत।
लहराना मतलब [क्रि-अ.] - 1. तरंगित होना; हिलोरें लेना 2. हवा का चलना 3. झूलती हुई चाल से चलना 4. हवा में झंडे आदि का फरफराना 5. {ला-अ.} उमंग या जोश में होना।
लहरिया मतलब [सं-पु.] - 1. लहरदार रेखाओं का समूह 2. लहरों की आकृति से युक्त कोई वस्तु 3. रंगीन तिरछी रेखाओं का छापा 4. इस प्रकार के छापे की ओढ़नी या साड़ी।
लहरी मतलब [सं-स्त्री.] - लहर; तरंग। [वि.] मनमौजी; मन की तरंग में रहने वाला।
Words Near it
Lahar - Matlab in Hindi
Here is meaning of Lahar in hindi. Get definition and hindi meaning of Lahar. What is Hindi definition and meaning of Lahar ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words