लपेटना मतलब [क्रि-स.] - 1. घेरा देकर बाँधना 2. समेटना 3. फँसाना 4. बढ़ा-चढ़ा कर कहना 5. किसी को अपने क्षेत्र में समेट लेना; समन्वित करना, जैसे- अपने कथन में उन्होंने सारी समस्याओं को लपेट लिया है 6. सूत, ऊन आदि के लच्छे या गोले बनाना।
चिथड़ा लपेटना मतलब - फटे-पुराने कपड़े पहनना।
लगाव लपेट मतलब [सं-पु.] - 1. बंधन में डालने वाला संबंध 2. घुमा-फिराकर कही जाने वाली बात; लाग-लपेट।
लाग लपेट मतलब [सं-स्त्री.] - बात में घुमा-फिराकर या अप्रत्यक्ष रूप से आने वाला तत्व।
Lapet - Matlab in Hindi
Here is meaning of Lapet in hindi. Get definition and hindi meaning of Lapet. What is Hindi definition and meaning of Lapet ? (hindi matlab - arth kya hai?).