Latak

Latak meaning in hindi


लटक मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. लटकने की क्रिया 2. लचक; झुकाव 3. अंग चेष्टा

लटकन मतलब
[सं-पु.] - 1. लटकने वाली वस्तु 2. लटकने की क्रिया 3. कान में पहना जाने वाला एक गहना 4. मालखंब का एक व्यायाम।

लटकना मतलब
[क्रि-अ.] - 1. किसी वस्तु का किसी आधार में फँसकर नीचे की ओर झूलना 2. टँगना 3. {ला-अ.} किसी के आसरे में रहना 4. {ला-अ.} किसी काम का पूरा न होना या पूरा होने में देर होना।

लटका मतलब
[सं-पु.] - 1. हाव-भाव 2. नख़रा; अदा।

लटकाना मतलब
[क्रि-स.] - 1. किसी चीज़ को ऊपर से नीचे की ओर झुलाना; टाँगना 2. झुकाना 3. किसी काम को लंबित रखना 5. किसी को प्रतीक्षा कराना; पहुँचने में देर करना।

अधर में लटकना या झूलना मतलब
- अनिश्चय और प्रतीक्षा की अवस्था में रहना।

Words Near it

Latak - Matlab in Hindi

Here is meaning of Latak in hindi. Get definition and hindi meaning of Latak. What is Hindi definition and meaning of Latak ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :