लेपना मतलब [क्रि-स.] - 1. गीली चीज़ पोतना; चुपड़ना 2. लीपना।
अनुलेपन मतलब [सं-पु.] - 1. किसी के ऊपर लेप लगाना या चढ़ाना 2. शरीर में सुगंधित लेप लगाना 3. लीपने का कार्य।
अवलेप मतलब [सं-पु.] - 1. उबटन; लेप 2. घमंड़; गर्व 3. आभूषण 4. मलहम 5. संग; मिलन; संबंध 6. आक्रमण; हिंसा 7. अपमान।
अवलेपक मतलब [वि.] - 1. लेप लगाने वाला 2. अपने आप में किसी बात का झूठा अवलेप करने वाला।
अवलेपन मतलब [सं-पु.] - 1. लगाना; पोतना 2. वह वस्तु जो लगाई जाए; लेप; उबटन 3. घमंड़; अभिमान; अहंकार 4. संबंध; लगाव।
आलेप मतलब [सं-पु.] - 1. लेप; उबटन 2. पलस्तर।
उपलेप मतलब [सं-पु.] - 1. किसी वस्तु से फ़र्श, दीवारें आदि लीपना या पोतना 2. लेप सामग्री; ऐसी वस्तु जिससे घर पोता या लीपा जाए।
Words Near it
Lep - Matlab in Hindi
Here is meaning of Lep in hindi. Get definition and hindi meaning of Lep. What is Hindi definition and meaning of Lep ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words