लिखा पढ़ी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. किसी समझौते अथवा शर्त को लिखित रूप देकर पक्का करना 2. (किसी विशेष समस्या या मुद्दे पर) पत्रों का आदान-प्रदान; पत्र व्यवहार।
लिखाई मतलब [सं-स्त्री.] - 1. लिखने की क्रिया, ढंग या भाव; लेखन 2. लिपि 3. किसी व्यक्ति का वर्णों तथा अक्षरों को लिखने का ढंग; लिखावट; (राइटिंग) 4. चित्र अंकित करने की क्रिया या भाव।
लिखाना मतलब [क्रि-स.] - 1. लिखने का काम किसी से कराना; लिखवाना 2. लिखने के लिए किसी को प्रेरित करना 3. लिखने का अभ्यास कराना; लिखना सिखाना 4. स्वयं बोलकर किसी और से लिखवाना।
लिखावट मतलब [सं-स्त्री.] - 1. किसी के हाथ के लिखे हुए अक्षर; हस्तांक; लिखने का तरीका; लिखाई 2. लिपि।
अधलिखा मतलब [वि.] - 1. आधा लिखा या अधूरा (लेख), जैसे- अधलिखा उपन्यास, अधलिखा पत्र आदि 2. जिस कागज़ के थोड़े ही भाग में कुछ लिखा हुआ हो।
नाम लिखाई मतलब [सं-स्त्री.] - 1. किसी पंजी या तालिका आदि में नाम लिखा जाना; (एनरोलमेंट) 2. किसी पंजी या तालिका आदि में नाम लिखने के लिए शुल्क के रूप में लिया जाने वाला धन।
पढ़ालिखा मतलब [वि.] - 1. शिक्षित 2. जिसे पढ़ना-लिखना आता हो 3. पढ़ने-लिखने में सक्षम।
Words Near it
Likha - Matlab in Hindi
Here is meaning of Likha in hindi. Get definition and hindi meaning of Likha. What is Hindi definition and meaning of Likha ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words