लोक प्रदर्शन मतलब [सं-पु.] - आम जनता के समक्ष किसी वस्तु या यंत्र के गुणों का प्रदर्शन करना।
लोक लुभावन मतलब [वि.] - लोगों को आकर्षित करने वाला।
लोक हितैषी मतलब [वि.] - लोकहितकारी; जनता का भला करने वाला (व्यक्ति, नीतियाँ आदि)।
लोककथा मतलब [सं-स्त्री.] - लोक अथवा जन-समुदाय में प्रचलित किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रचित कोई परंपरागत कहानी जिसमें भाषा, विचार और भावों की सरलता होती है।
लोककल्याण मतलब [सं-पु.] - जनता का हित; लोकहित; जनकल्याण।
लोकगाथा मतलब [सं-स्त्री.] - लोक में प्रचलित प्रेम, वीरता आदि की पद्यात्मक गेय गाथाएँ या कहानियाँ, जैसे- आल्हा-ऊदल की लोकगाथा।
लोकगीत मतलब [सं-पु.] - 1. विभिन्न अवसरों, त्योहारों, मौसमों आदि में गाए जाने वाले परंपरा से प्रचलित गीत 2. प्रांत विशेष में गाए जाने वाले गीत जो वहाँ की संस्कृति, रीति-रिवाजों आदि की झलक देते हैं।
Words Near it
Lok - Matlab in Hindi
Here is meaning of Lok in hindi. Get definition and hindi meaning of Lok. What is Hindi definition and meaning of Lok ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words