लूक मतलब [सं-पु.] - आकाश से टूटकर गिरा हुआ तारा; उल्का।
लूका मतलब [सं-पु.] - 1. आग से निकलने वाली लपट; ज्वाला 2. वह लकड़ी जिसका सिरा जलता हो; लुकाठी; मशाल।
लूट मतलब [सं-स्त्री.] - 1. लूटने का काम; डाका; डकैती 2. लूटने में मिला माल।
लूट खसोट मतलब [सं-स्त्री.] - 1. किसी गिरोह द्वारा जबरन माल हड़पना; लूटमार 2. तिकड़म या गलत उपायों से जमा किया हुआ धन 3. आर्थिक शोषण।
लूटना मतलब [क्रि-स.] - 1. लोगों की धन-संपत्ति बल प्रयोग द्वारा छीन लेना; किसी की चल संपत्ति बलात उठा ले जाना 2. बरबाद या तबाह कर देना 3. {ला-अ.} उचित से ज़्यादा कीमत लेना; ठगना 4. {ला-अ.} बहुत सस्ते में ख़रीदना।
लूटपाट मतलब [सं-स्त्री.] - कई लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर लोगों को डरा-धमका या मारपीट कर उनका धन छीनना।
लूटमार मतलब [सं-स्त्री.] - आक्रमण, दंगे आदि की स्थिति में हुई लूटपाट तथा हत्याएँ।
Words Near it
Lu - Matlab in Hindi
Here is meaning of Lu in hindi. Get definition and hindi meaning of Lu. What is Hindi definition and meaning of Lu ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words