Maat

Maat meaning in hindi


मात मतलब
[सं-स्त्री.] - हार; पराजय

मातदिल मतलब
[वि.] - 1. समशीतोष्ण; न बहुत गरम न बहुत ठंडा 2. संतुलित; मध्यम प्रकृति का।

मातबर मतलब
[वि.] - 1. जिसका एतबार किया जाए; विश्वसनीय 2. सच्चा; ठीक।

मातबरी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. विश्वसनीयता 2. मातबर या विश्वसनीय होने की अवस्था।

मातम मतलब
[सं-पु.] - 1. मृतक का दुख; मृत्युशोक 2. उक्त शोक में रोना-पीटना 3. किसी बड़ी दुर्घटना या अशुभ घटना का शोक।

मातमपुर्सी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. शोक 2. किसी के मरने पर उसके संबंधियों के प्रति सहानुभूति या संवेदना प्रकट करना।

मातमी मतलब
[वि.] - 1. मातम या शोक प्रकट करने वाला; मातम संबंधी 2. शोकसूचक 3. मातम के रूप में होने वाला।

मातहत मतलब
[वि.] - 1. किसी के अधीन काम करने वाला 2. अधीन या आश्रय में रहने वाला; अधीनस्थ 3. छोटी श्रेणी; निम्न कोटि। [सं-पु.] अधीनस्थ कर्मचारी।

Words Near it

Maat - Matlab in Hindi

Here is meaning of Maat in hindi. Get definition and hindi meaning of Maat. What is Hindi definition and meaning of Maat ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :