Magadh

Magadh meaning in hindi


मगध मतलब
[सं-पु.] - 1. बिहार राज्य का प्राचीन नाम 2. बंदीजन; भाट 3. मगध निवासी; मागध

मागध मतलब
[सं-पु.] - 1. मगध नरेश 2. एक प्राचीन जाति जिसका काम राजाओं आदि का कीर्तिगायन और विरुदावली का वर्णन करना था; भाट 3. मगध के राजा जरासंध का एक नाम 4. जीरा। [वि.] मगध संबंधी; मगध का।

Also see Magadh in English.

मागधी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. प्राकृत भाषा का एक भेद 2. मगध देश में प्रचलित प्राकृत भाषा 3. मगध की भाषा 4. मगध की राजकन्या 5. मागध जाति की महिला 6. जूही; यूथिका 7. शोणा नामक नदी।

अर्धमागधी मतलब
[सं-स्त्री.] - प्राकृत का एक भेद, जिससे पूर्वी भाषाओं अवधी, बघेली, छत्तीसगढ़ी आदि का विकास हुआ है।

Words Near it

Magadh - Matlab in Hindi

Here is meaning of Magadh in hindi. Get definition and hindi meaning of Magadh. What is Hindi definition and meaning of Magadh ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :