मानकच्युत मतलब [वि.] - 1. मानक से गिरा हुआ; जो कसौटी पर खरा न उतरा हो 2. मानदंड या कसौटी से परे।
मानकता मतलब [सं-स्त्री.] - 1. मानक होने की अवस्था या भाव 2. मानक होने का सूचक आधार।
मानकीकरण मतलब [सं-पु.] - 1. मानक से युक्त करना; मानक निश्चित करना 2. किसी वस्तु या उपकरण आदि का ऐसा रूप या मापदंड स्थिर करना जिससे उसकी गुणवत्ता या शुद्धता आदि के संबंध में संदेह की गुंजाइश न रह जाए; (स्टैंडर्डाइज़ेशन)।
अपमानकारी मतलब [वि.] - 1. जिससे अपमान हो; अपमानजनक 2. अपमान करने वाला।
अमानक मतलब [वि.] - 1. जो मानक न हो 2. मानक स्तर से गिरा हुआ।
वर्तमानकाल मतलब [सं-पु.] - 1. वह समय जो अभी चल रहा है 2. (व्याकरण) क्रिया के तीन कालों में से एक जिससे क्रिया के होते रहने की सूचना मिलती है।
वर्तमानकालिक मतलब [वि.] - वर्तमानकाल संबंधी।
Manak - Matlab in Hindi
Here is meaning of Manak in hindi. Get definition and hindi meaning of Manak. What is Hindi definition and meaning of Manak ? (hindi matlab - arth kya hai?).